Sushil Kumar , Geeta Phogat, Sakshi won gold medal in National Wrestling Championship | वनइंडिया हिंदी

2017-11-18 83

Three wrestling star of India Geeta Phogat, Sakshi Malik and Sushil Kumar has won the gold medal in the National Wrestling Championship. The championship held in Indore. Where all these three wrestlers won gold medal in their category. Sushil Kumar made it an easy win as he got walkover in the final as Praveen Rana was injured and didn't came for the match. Sakshi malik won in the female category of 62 kgs, whereas Geeta Phogat won the match in 59 kgs category. Know details of this championship in this video.

इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में साक्षी मलिक, गीता फोगाट और सुशील कुमार ने बाज़ी मार ली है. इस प्रतियोगिता में तीनों ही खिलाड़ियों ने अपने-अपने केटेगरी में यह बाज़ी मारी है. सुशील कुमार के लिए यह जीत कुछ हद तक आसान रही क्योंकि शुरुआत में उन्हें जीतने के बाद वॉक ओवर मिलता गया. फाइनल में उनका मुकाबला प्रवीण राणा से होना था लेकिन प्रवीण चोटिल थे और मुकाबले के लिए नहीं उतर सकें, ऐसे में सुशील कुमार को एक आसान जीत मिल गई, जानें क्या है पूरी ख़बर, इस वीडियो में